अमेरिका ने 50% से बढ़कर भारत पर 500% टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जिससे भारत-अमेरिका संबंधों में नई चिंगारी पैदा हो गई है। ट्रंप की यह कड़ी चाल भारत की विदेश नीति और आर्थिक रणनीति पर बड़ा दबाव डाल रही है। सवाल यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस स्थिति में क्या कदम उठाएंगे? क्या भारत डिप्लोमेसी के जरिए जवाब देगा या कड़ा पलटवार करेगा? इस वीडियो में जानिए ट्रंप के टैरिफ की पूरी स्थिति, भारत पर इसके संभावित आर्थिक असर और मोदी सरकार की रणनीति पर एक्सपर्ट का विश्लेषण।
#TrumpTariff #PMModi #IndiaUSNews #TradeWar #USIndiaRelations #ForeignPolicy #BreakingNews #Geopolitics #OneIndiaHindi #TariffShock
~HT.410~ED.276~