Pakistan के Sindh में हिंदू युवा Kailash Kohli की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आखिर दक्षिण एशिया में हिंदू क्यों हैं निशाने पर? जानिए उस हत्याकांड की पूरी सच्चाई जिसने पाकिस्तान से लेकर भारत तक हड़कंप मचा दिया है।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ के बदीन (Badin) जिले में 25 वर्षीय हिंदू किसान और सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश कोहली (Kailash Kolhi) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और स्थानीय हिंदुओं में भारी रोष है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरा विवाद जमींदार सरफराज निजामानी (Sarfaraz Nizamani) की जमीन पर एक छोटी सी झोपड़ी बनाने को लेकर शुरू हुआ था। आरोप है कि हमलावरों ने सरेआम कैलाश की छाती में दो गोलियां दाग दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कैलाश कोहली सिर्फ एक किसान नहीं थे, बल्कि वे स्थानीय स्तर पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले एक सक्रिय कार्यकर्ता भी थे।
About the Story:
A 25-year-old Hindu activist and farmer, Kailash Kolhi, was shot dead in Pakistan's Sindh province following a land dispute. The brutal murdr has sparked massive protests in Badin and Hyderabad, highlighting the growing insecurity for minorities in Pakistan. This video covers the ground reality and the international outcry following the incident.
#JusticeForKailashKohli #PakistanNews #MinorityRights #OneindiaHindi #Bangladesh
~HT.410~