IANS Exclusive: ‘Mann Atisundar’ के 900 एपिसोड पूरे होने पर Tanishq Seth ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

IANS INDIA 2026-01-10

Views 117

मुंबई, महाराष्ट्र: टीवी शो ‘मन अति सुंदर’ की लीड एक्ट्रेस तनिष्क सेठ ने शो के 900 एपिसोड पूरे होने के मौके पर IANS से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने शो में अपने काम के एक्सपीरियंस को शेयर किया । एक्ट्रेस ने शो को मिल रहे प्यार के लिए दर्शकों का धन्यवाद किया और अपने किरदार राधिका और राध्या के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि दर्शक आखिर क्यों ‘मन अति सुंदर’ में उनके इन किरदारों से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। तनिष्क ने शो में अपने काम के एक्सपीरियंस को बेहद खूबसूरत बताया और कहा कि उन्होंने इस शो से बहुत कुछ सीखा है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इस शो से उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी ग्रो किया है। अपने किरदारों के जरिए उन्होंने लोगों को मैसेज दिया कि जैसे आप हैं, वैसे ही खुद को एक्सेप्ट करें। इसके अलावा तनिष्क ने Gen Z को लेकर भी अपनी राय शेयर की। साथ ही उन्होंने 'मन अति सुंदर' शो के बाद वेब सीरीज में काम करने की इच्छा भी जाहिर की।


#TanishqSeth #MannAtiSundar #IndianTelevision #TVShow #900Episodes #IANSInterview #LeadActress #DailySoap #Radhika #Radhya #EntertainmentNews #HindiTV #WomenEmpowerment #SelfAcceptance #ActingJourney #TVIndustry #AudienceLove #GenZ #WebSeries #IndianActress #ShowMilestone #TVSerial #IANS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS