रायसर. थाना क्षेत्र के बामनवाटी गांव में रविवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब आसमान में उड़ता एक हेलिकॉप्टर अचानक खेतों के बीच आकर उतर गया। जयपुर जिले के चौमूं क्षेत्र से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जा रहा एक प्राइवेट कंपनी का हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते सुबह करीब 11.30 बजे खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करने को मजबूर हो गया। अचानक हुई इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते आसपास के गांवों से लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी।