Indian Idol 3 Singer Death: इंडियन आइडल 3 के विनर प्रशांत तमांग का रविवार को निधन हो गया. प्रशांत के अचानक निधन से सभी शॉक्ड हैं. उनका परिवार गमगीन है. अब प्रशांत की पत्नी मार्था एली ने इस पर रिएक्ट किया है. प्रशांत की पत्नी मार्था एली ने कहा कि प्रशांत की नैचुरल डेथ है. उन्होंने कहा, 'जब प्रशांत हमें छोड़कर गए तो वो सो रहे थे. मैं उस वक्त उनके साथ में थी. ये नैचुरल डेथ है.'
#IndianIdol3, #PrashantTamang, #SingerDeathNews, #EmotionalVideo, #LastVideoViral, #IndianIdolSinger, #MusicNewsIndia, #CelebrityNews, #ViralVideo, #EmotionalMoment, #EntertainmentNews
~PR.115~ED.120~