ईरान में हालात तेजी से विस्फोटक होते जा रहे हैं। निर्वासित राजकुमार रेज़ा पहलवी की बढ़ती सक्रियता ने खामेनेई शासन और IRGC की चिंता बढ़ा दी है। सवाल उठ रहा है कि अगर पहलवी ईरान लौटते हैं तो उनका क्या हश्र होगा? क्या IRGC ने उनके खिलाफ जाल बिछा दिया है? इस वीडियो में जानिए ईरान के मौजूदा विरोध प्रदर्शन, खामेनेई बनाम पहलवी की टक्कर, IRGC की रणनीति और आने वाले दिनों में ईरान में हिंसा और अस्थिरता कितनी बढ़ सकती है। यह सिर्फ सत्ता की नहीं, भविष्य की जंग है।
#IranProtests #RezaPahlavi #Khamenei #IRGC #IranCrisis #MiddleEastNews #WorldPolitics #IranUnrest #Geopolitics #BreakingNews
~HT.318~ED.276~