बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र में एनएच-731 स्थित गोतौना टोल प्लाजा पर हाईकोर्ट लखनऊ जा रहे अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला के साथ टोल कर्मियों ने मारपीट की। फास्टैग समाप्त होने पर नकद रसीद को लेकर विवाद बढ़ा, घटना का वीडियो वायरल होने से अधिवक्ता समुदाय में आक्रोश फैल गया।