जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर बुधवार को अपने सरकारी आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। इस आयोजन में पक्ष से लेकर विपक्ष तक के सभी बड़े नेता शामिल हुए। बिहार राज्यपाल से लेकर लालू यादव समेत बीजेपी के कई मंत्री भी शामिल हुए। लेकिन सियासी पारा तब हाई हुआ जब कार्यक्रम में तेजस्वी यादव गैर-मौजूद रहे। हालांकि, एनडीए नेताओं ने कार्यक्रम में ना पहुंचने पर तेजस्वी यादव की चुटकी ली है। दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम अब सियासी मैदान बन चुका है।
#TejPratapYadav #TejashwiYadav #BiharPolitics #MakarSankranti #DahiChura #PoliticalEvent #NDA #LaluYadav #IndianPolitics #PoliticalBuzz