सेना दिवस के अवसर पर राजस्थान के जयपुर में सवाई मान सिंह स्टेडियम में शौर्य संध्या कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना की वीरता और पराक्रम को लेकर जनसभा को संबोधित किया। जनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जब तक आतंकी सोच समाप्त नहीं होगी, तब तक शांति के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा। राजनाथ सिंह के बयान पर देश में सियासी घमासान मच गया है। विपक्षी दलों के नेताओं ने एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़े किए हैं। जबकि बीजेपी नेताओं ने राजनाथ सिंह के बयान का समर्थन किया है।
#ArmyDay #ShauryaSandhya #IndianArmy #RajnathSingh #OperationSindoor #NationalSecurity #CounterTerrorism #JaipurNews #DefenceNews #IndianPolitics #BJP #Opposition #ArmyDayCelebrations