Kareena Kapoor ने सोशल मीडिया पर शेयर किए अपनी लास्ट प्रेग्नेंसी और फैमिली के थ्रोबैक candid मोमेंट्स

IANS INDIA 2026-01-17

Views 0

बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान ने अपने पहले बच्चे तैमूर अली खान के बर्थ की कुछ अनदेखी फोटो शेयर की है। फोटो में उनके पति और एक्टर सैफ अली खान को हॉस्पिटल में बेटे तैमूर को अपनी बाहों में लिए हुए देखा जा सकता है। शेयर की गई तस्वीर में की दादी, लेट कृष्णा राज कपूर भी नजर आ रही हैं। करीना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें प्रेग्नेंसी के दौरान के candid फैमिली मीटिंग्स, ट्रैवल मेमोरीज और हॉस्पिटल रूम की तस्वीरें शामिल हैं। हर तस्वीर में प्रेग्नेंसी को सेंटर में रखा गया है। एक अन्य तस्वीर में सैफ उनके बेबी बंप को सहलाते दिख रहे हैं। वहीं इन फोटोज में उनके साथ सलमान खान, करण जौहर, सिस्टर करीना कपूर, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी नजर आ रहे हैं। बता दें, साल 2007 में करीना कपूर खान और सैफ अली खान फिल्म टशन के दौरान डेटिंग कर रहे थे और अक्टूबर साल 2012 में दोनों ने शादी की थी। करीना और सैफ ने अपने पहले बेटे तैमूर अली खान का वेलकम 20 दिसंबर साल 2016 को किया था और 21 फरवरी साल 2021 को कपल के दूसरे बेटे जहांगिर अली खान का जन्म हुआ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS