उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के बारा टोल प्लाजा पर हाईकोर्ट के अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला के साथ टोलकर्मियों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में जिले के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए एडीएम को ज्ञापन दिया है। जिसमें अधिवक्ताओं के लिए टोल फ्री करने और टोल प्लाजाओं पर आमजन के साथ भी हो रही मारपीट की घटनाओं को रोक लगाने की मांग की।