संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार को भारत आए। वह पीएम मोदी के बुलावे पर महज 2 घंटे के लिए भारत अपनी आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे थे। शेख नाहयान के दिल्ली पहुंचने पर पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनकी यात्रा के दौरान पीएम ने उन्हें पश्मीना शॉल और गुजरात का मशहूर नक्काशीदार लकड़ी का झूला भेंट किया।