एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर 90 के समय की फेमस एक्ट्रेस रही हैं। आज यानी 22 जनवरी को वो अपना 54 बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उनके हसबैंड एक्टर महेश बाबू ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है। उन्होंने एक्ट्रेस की एक तस्वीर शेयर कर उनके सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रिया कहा है। महेश बाबू ने कैप्शन में लिखा 'Happy birthday NSG… Thank you for holding everything together with so much grace and love…Couldn’t ask for more'