ईरान और अमेरिका के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई और IRGC की ओर से दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी जंगी बेड़े, खासकर USS Abraham Lincoln, को कुछ ही मिनटों में निशाना बनाया जा सकता है। इस बयान के बाद मिडिल ईस्ट में हलचल तेज हो गई है और सऊदी अरब समेत कई देश सतर्क हो गए हैं। क्या यह सिर्फ धमकी है या वाकई युद्ध की तैयारी? इस वीडियो में जानिए Iran-US War की पूरी कहानी, IRGC की रणनीति और ट्रंप के लिए इसका क्या मतलब है।
#IranUSWar #Khamenei #USSAbramLincoln #IRGC #Trump #MiddleEastTensions #BreakingNews #IranAmerica #SaudiArabia #WorldNews