भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच हुए फ्री ट्रेड डील से भारत के कई उत्पादों को यूरोप के 27 देशों में बिना ड्यूटी के एक्सपोर्ट करने का मौका मिलेगा। कपड़े, रेडीमेड गारमेंट्स, समुद्री उत्पाद, केमिकल्स, चमड़ा, प्लास्टिक, जूते-चप्पल, खिलौने, रत्न-आभूषण और फर्नीचर जैसे सामान अब आसानी से यूरोप में पहुंचेंगे। इससे भारतीय उत्पाद चीन और बांग्लादेश की तुलना में सस्ते हो जाएंगे और भारत Apparel सेक्टर में यूरोप का नया नेता बन सकता है। यह डील भारत की आर्थिक ताकत को बढ़ाने और रोजगार बढ़ाने में मददगार साबित होगी।
#IndiaEUTradeDeal #IndiaEUFTA #PMModi #BreakingNews #OneindiaHindi #Wine #Liquor#oneindiahindi #वनइंडिया #hindinews #aajkitaazakhabar #breakingnews #latestnewsinhindi #topnews
~HT.318~PR.250~ED.108~