महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के विमान हादसे में निधन की खबर से उनके परिवार और राजनीतिक साथियों में शोक की लहर दौड़ गई। इस दौरान उनकी बहन सुप्रिया सुले भावुक हो उठीं और फूट-फूटकर रो पड़ीं। परिवार के अन्य सदस्य भी हादसे की जानकारी पाकर स्तब्ध और गहरे दुख में हैं। इस दुखद घटना से महाराष्ट्र की राजनीति और जनता भी स्तब्ध है।
#AjitPawar #SupriyaSule #SunetraPawar #Baramati #Maharashtra #filmiBeat
~ED.118~