Dr. Kumar Vishwas Abusing Hindu God lord Shiva

Indian News 2013-01-26

Views 26

इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कुमार विश्वास जी के शिव जी पर बोल को सुने।

किसी को भी इस विडियो पर शक है की ये नकली है तो 15 अक्टूबर 2011 ने बंगलोर मैं कुमार विश्वास ने जो शो किया था उसकी CD खरीद कर या इन्टरनेट पर सर्च करके उसके आखिर मैं इन बातो को सुन सकता है। इसी विडियो की पूरी कॉपी मैं इसने बाबा रामदेव को भी गोली बेचने वाला और अकबर की ड्रेस मैं गया और जोधा की ड्रेस मैं वापिस आया बोला था।
ब्रह्मा विष्णु महेश ऐसे बैठे है जैसे बिना पोर्टफोलियो का फेस एक शिव है जो जाकर बैठ गया हिमालय पे और एक बैठ गया सुमुंदर मैं जहा दूर दूर तक कोई नहीं दीखता और पीने का पानी भी नहीं। शिव को हिमालय पर बिठा दिया और देखो कपडे भी नहीं दिए अगले को एक ही पोजीशन पर बैठा हुआ है ठण्ड मैं उसको कपडे नहीं ऊपर से गंगा और निकल दी उसके सर मैं से और बोले ले मर ठण्ड मैं और गले मैं संप और दाल दिया अब बताओ ऐसा फसा हुआ आदमी तांडव नहीं करेगा तो क्या डिस्को करेगा।

Share This Video


Download

  
Report form