आपने कभी सूअर के चेहरे वाली विचित्र महिला देखी है...? शायद नहीं लेकिन इसके बारे में सुना और बहुत कुछ देखा जरूर होगा वो भी सोश्यल मीड़िया पर..जी हां कुछ ऐसी ही विचित्र महिला को देखने के लिए इन दिनों जयपुर चिड़ियाघर में देशभर से लोगों की भीड़ उमड़ रही है..लेकिन क्या है इस विचित्र महिला की सच्चाई...देखिए इस खास रिपोर्ट में.