राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार के लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि सूबे में शराबबंदी के बाद अब जो मिलेगा जहर ही मिलेगा, इसीलिए जहर मत पीजिए, ताड़ी पीजिए। लालू यादव ने कहा कि गोपालगंज कांड की घटना को सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि, शराबबंदी के बावजूद ऐसी घटना क्यों हुई? उन्होंने मामले पर कड़ा रूख दिखाते हुए कहा कि इसके लिए जो अधिकारी जिम्मेदार हों, उनपर कड़ी कार्रवाई हो।