प्रकाशोत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश पर्व के सफल आयोजन और शराबबंदी को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। नीतीश की तारीफ के बाद बिहार में बयानबाजी शुरू हो गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि जो सच तो बोलना ही पड़ेगा। लोग कहते थे कि बिहार मत जाना लौट के नहीं आओगे। लोगों ने प्रकाश उत्सव में देख लिया की हमारा बिहार कितना प्यारा है।