भाजपा नेता उदित राज ने बीफ को लेकर विवदित ट्वीट किया है। उनके इस विवादित ट्वीट के बाद बवाल शुरू हो गया है। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से सांसद उदित राज ने ट्वीट कर कहा है कि 'जमैका के धावक उसैन बोल्ट गरीब थे उनके कोच ने उन्हें दो वक्त के लिए बीफ खाने की सलाह थी। बीफ खाने के बाद ही बोल्ट ने ओलंपिक में 9 गोल्ड जीते।'