दबिश देने गई पुलिस टीम की कारगुजारी से शनिवार रात एक बार फिर खाकी दागदार हो गई। धोखाधड़ी के मामले में पहुंची पुलिस ने घर में तोड़फोड़ की। महिला पुलिस को साथ लिए बिना गई टीम ने महिलाओं से अभद्रता की। गर्भवती से गाली-गलौज कर मारपीट की। चौकी इंचार्ज पर नशे में फायरिंग करने का आरोप है। परिवार ने रविवार दोपहर एसएसपी से शिकायत की है।