रविवार शाम एम्स के एनएमआर यानि न्यूक्लियर मैगनेटिक रिजोनेम सेंटर में रविवार शाम भीषण आग लग गई। सूचना पर पुलिस के अलावा दमकल के तीन वाहन मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इसमें सेंटर में रखी तीन एमआरआइ मशीनें जलकर खाक हो गईं। पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की तफ्तीश में जुटी है। पिछले एक माह के दौरान एम्स में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है। अस्पताल में एमआरआइ के लिए अभी तक मरीजों को दो से चार माह का इंतजार करना पड़ता था। वहीं, मशीनों के जल जाने के कारण मरीजों को दिक्कत आने वाली है।