करगिल में शहीद हुए जवान सौरभ कालिया के पिता ने पीओके में भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। उन्होंने कहा कि वो भारतीय सेना को सलाम करते हैं और इस तरह का साहसी कदम उठाने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया है जो वो आसानी से नहीं भूलेगा। उन्होंने भारतीय सेना और पीएम मोदी के इस कदम को बहुत ही सराहनीय और असरदार बताया है।