पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा जारी किए गए वीडियो पर आज बीजेपी ने वार किया है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 'क्या अरविंद केजरीवाल सेना की कार्रवाई पर भरोसा करते हैं, अगर हां तो वे पाकिस्तान के झूठे प्रोपेगेंडा पर भरोसा क्यों कर रहे हैं.' रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'केजरीवाल जी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की बात कर सेना की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. संकट के समय देश एक स्वर में बोलता है. राजनीति अपनी जगह है. पाकिस्तान की बात पर एक सीएम सबूत मांग रहे हैं. आज केजरीवाल पाकिस्तान के अखबार की हेडलाइन हैं. उनकी बात से पाकिस्तान को भारत पर सवाल उठाने का मौका मिल रहा है.' रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राजनीति अपनी जगह हो सकती है, लेकिन ऐसा कुछ न कहें जिससे सेना का मनोबल कम हो।