रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि अगर पाकिस्तान इस तरह के षड्यंत्र जारी रखता है, तो हम उन्हें एक करारा जवाब देंगे। पाकिस्तान भारत चुप्पी को कमजोरी न समझे। साथ ही उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी हनुमान हैं और मैंने तो जामवंत की भूमिका निभाई है। हमारी सेना ने आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया। पाकिस्तान को अब समझ लेना चाहिए कि हम बोलते नहीं शांति से सब काम करते हैं। उन्होंने यह बात उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के थलीसैंण ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र पीठसैंण में पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर आयोजित गढ़वाली की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान कही।