नर्क से बदतर है पाकिस्तानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बलूचिस्तान के बहाने पाकिस्तान पर हमला करने के एक दिन बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी हमलावर हो गए हैं। उऩ्होंने आतंकवाद पर पाकिस्तान का सीधे नाम लेते हुए कहा कि वह बार-बार भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचता है। इसके तहत वह देश में आतंकियों की घुसपैठ कराता है। इतना ही नहीं, वह भारत के प्रति दुष्प्रचार भी करता है। रक्षामंत्री ने ये बातें रेवाड़ी के नाईवाली चौक स्थित राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान कहीं। उन्होंने इस मौके पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान और नर्क में कोई अंतर नहीं है।: पर्रिकर