पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आज फिर जम्मू-कश्मीर के हीरानगर सेक्टर के बोबिया पोस्ट पर पाक की ओर से फायरिंग की गई।बीएसएफ द्वारा की जा रही जवाबी कार्रवाई में एक पाक रेंजर ढेर हो गया है। जबकि बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है। इससे पहले गुरूवार को पाकिस्तान ने राजौरी के बीजी क्षेत्र में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर हीरानगर सेक्टर से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 25 राउंड गोलाबारी की और मोर्टार बम भी दागे थे। आतंकियों के लॉन्चिंग पैड्स पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान अब तक 30 से भी ज़्यादा बार सीज़फायर का उल्लंघन कर चुका है।