जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सेना के कैंप और सांबा के रामगढ़ स्थित छन्नी फतवाल पोस्ट पर मंगलवार को आतंकी हमला हुआ। इन दो आतंकवादी हमलों में अब तक 7 आतंकवादी मारे गए हैं जबकि सेना के मेजर समेत तीन सैन्यकर्मी शहीद व छह सीमा प्रहरियों समेत 9 जवान घायल हैं। सेना की ओर से आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नही की गई है। दो आतंकवादी नगरोटा में व तीन सांबा के रामगढ़ में मारे गए हैं। सांबा में मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में असलह बरामद हुआ है।