भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू के रामगढ़ और अरनिया सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान पर जमकर जवाबी कार्रवाई की है। पाकिस्तान के हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजरों की 14 चौकियां तबाह कर दी हैं। इस दौरान दो पाकिस्तानी सैनिकों समेत 10 पाकिस्तानी मारे गए और करीब एक दर्जन से अधिक घायल हैं। इससे पहले, पाकिस्तान की भीषण गोलाबारी में जम्मू में चार महिलाओं और दो बच्चों समेत आठ भारतीय मारे गए। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत से सीमावर्ती क्षेत्रों में दहशत है। सीमा से सटे लगभग सभी गांव खाली हो गए और हजारों लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली है। सीमा से लगे 400 स्कूलों को भी बंद कराया गया है।