राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव का समाजवादी पार्टी से निष्काषन रद्द होने के बाद उनकी पार्टी में वापसी हो गई है। वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इसे साफ तौर पर लीपा-पोती का नाम दे दिया है। मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी चाहे कुछ भी कर ले, लेकिन समाजवादी पार्टी दो पूरी तरह से खेमे में बंट गई है। साथ ही कहा कि सपा परीवार मे गहरी खाई बन गई है और खास तौर से मुस्लिम समाज के लोग सपा को वोट न दें।