इसे नोटबंदी का साइड इफैक्ट कहें या एक सुखद शुरुआत...औद्योगिक नगरी सूरत में ऐसी शादी हुई, जिसमें लड़कीवालों ने बारातियों को न नाश्ता परोसा, न ही भोजन कराया। सिर्फ चाय पिलाकर विदा कर दिया। खास बात ये भी है कि लड़के वालों ने भी इसका विरोध नहीं किया। दरअसल शादी की तिथि काफी पहले तय हो चुकी थी, कार्ड तक बांटे जा चुके थे। ऐसे में नोटबंदी की समस्या से निपटने के लिए दोनों पक्षों ने मिलकर यह अनोखा रास्ता निकाला। वर भरत भाई और वधु दक्षा बेन ने कहा कि लोग चाहे तो हर समस्या का रास्ता निकला जा सकता है। यह इंसान के हाथ में ही है। अन्य लोगों को भी उनके परिवार से सीख लेनी चाहिए।