मध्य प्रदेश के सतना जिले के कस्बे मैहर में आज एक तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह गिर गई। मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर में हाउसिंग बोर्ड की तीन मंजिला इमारत गिरने के कुछ ही देर बाद नजदीक की एक अन्य बिल्डिंग भी जमींदोज हो गई. इस बिल्डिंग का निर्माण भी हाउसिंग बोर्ड ने किया था.
जिले की धार्मिक नगरी मैहर में आज हाउसिंग बोर्ड की दूसरी बिल्डिंग गिरने की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं. महज चंद पलों में ये इमारत भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। इसके पहले हाउसिंग बोर्ड की नवनिर्मित तीन मंजिला इमारत ढह गई. इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।