क्या सांबा सेक्टर में मंगलवार को मारे गये तीन आतंकी सुरंग के जरिये पाक से भारत में आये थे? सांबा के चमलियाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास खेत में 80 मीटर लंबी एक सुरंग मिली है. बीएसएफ जांच में जुटी है कि कहीं ये आतंकी रामगढ़ सेक्टर के चमलियाल इलाके में बनी इस सुरंग से तो भारतीय सीमा में नहीं आये थे? यह अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 75 से 80 मीटर दूर है। आइजी बीएसएफ डीके उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस सुरंग के बारे में बताया।