नोटबंदी के बाद उपजे हालात में नगदी को लेकर लोगों की परेशानी कम नहीं हो पा रही है। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के बंदेल स्टेशन के पास SBI के ATM काउंटर के सामने कतार में खड़े एक अधेड़ की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब आधे घंटे से लाइन में खड़ा व्यक्ति अचानक गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को उत्तर 24 परगना के मछलंदपुर तथा दक्षिण 24 परगना के रायदीघी में बैंक की लाइन में खड़े दो वृद्धों की मौत हो गई थी।