ये नजारा है यूपी में जालौन के एट कस्बे का..जहां शराब एक युवक के सिर चढ़कर बोली..यहां शराब के नशें में धुत एक युवक 11 हजार वाट के हाइटेंशन वाले बिजली के खंभे पर चढ़ गया और जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले पुलिस ने एट में कच्ची शराब को बैन कर दिया था। जिसके बाद युवक ने कहीं से शराब पी और चढ़ गया बिजली के खंभे पर..गनीमत रही की उस वक्त इलाके में लाइट नहीं आ रही थी और बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को नीचे उतारा।