अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां नोटबंदी पर जनता को साथ देने के लिए धन्यवाद किया तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष को साधने से भी बाज नहीं आए। इसके साथ ही उन्होंने धर्मनगरी काशी में तेजी से हो रहे विकास को लेकर कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का भी शुक्रिया किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी की धरती का खास धार्मिक महत्व है और पर्यटन के लिहाज से यहां पर असीम संभवनाएं रही है। काशी एक व्यापार का केन्द्र भी रहा है। उन्होंने कहा कि काशी को आज करीब 2100 करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट्स मिले हैं। इतने कम समय में ऐसा करने के लिए मैं खासौतर पर स्मृति ईरानी का धन्यवाद करता हूं।