आजादी के बाद पहली बार इस गांव में पहुंची बिजली

Dainik Jagran 2017-01-05

Views 9

आज-कल की जिंदगी में बिजली इंसान की एक मूलभूत आवश्यकता बन गई है। आपका टीवी, फ्रीज, कूलर, एसी यहां तक की आपका चूल्हा भी अब कहीं न कहीं बिजली से ही चलता है। अब जरा कल्पना कीजिए अगर आप किसी बड़े शहर में रहते हैं और आप के यहां बिजली लंबे समय के लिए भाग जाए तो क्या होगा..? आप बेहतर जानते होंगे कि क्या होगा...आपको बता दें कि पिछले दिनों असम सरकार ने यहां एक गांव में बिजली पहुंचाकर गांव वालों एक बेहतरीन उपहार दिया...असम के मलौइबाडी गांव में पिछले 60 सालों से बिजली नहीं थी और जब बिजली पहुंची तो गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं था...कहते हैं ना कि यहां एक ओर भारत बसता है दूसरी ओर इंडिया..लेकिन ये खाई अब धीरे-धीरे कम होती दिखाई दे रही है..हालांकि अभी भी मीलों चलना है क्यों कि अभी तो सिर्फ शुरुआत हुई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS