विश्व की शीर्ष कंपनियों में से एक गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भारत के दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने पश्चिम बंगाल के आईआईटी खड़गपुर कैंपस में छात्रों से अपने बीते दिनों की यादों को साझा किया। पिचाई ने बताया कि जीवन में कंप्यूटर उन्होंने पहली बार यही देखा। इससे पहले बुधवार को पिचाई राजधानी दिल्ली में थे। यहां उन्होंने लघु और मध्यम उद्योगों से जुड़े एक कार्यक्रम में गूगल द्वारा कारोबारियों के लिए की गई पहल का ऐलान किया था।