कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि दो दिन पूर्व बठिंडा में कांग्रेस के रोड शो में बम विस्फोट हुआ था, इसमें छह लोग मारे गए थे। आम आदमी पार्टी के प्रमुख एेसे लोगों की मदद कर रहे हैं जो विस्फोट के लिए जिम्मेदार हैं। राहुल संगरूर में पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में हिंसा के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं। जो शक्तियां पंजाब की शांति भंग करने में लगी हैं, केजरीवाल उनसे हाथ मिला चुके हैं। पंजाब में जिन लोगों के कारण हिंसा हुई, वह फिर से खड़े हो रहे हैं। इन शक्तियों को खड़ा करने में केजरीवाल व आम आदमी पार्टी मदद कर रही है।