Champions Trophy 2017: Irfan Pathan says India strong contenders to win Title | वनइंडिया हिंदी

Views 2

Irfan Pathan spoke what he feels that India are favourites to retain the ICC Champions Trophy title, the highs of his career, his best memories of playing against Pakistan, the abundance of talent in Indian cricket and what he feels he must do to return to international cricket in the near future.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान का मानना है कि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी जीत जाएगी | इरफ़ान पठान ने इंटरव्यू में कहा 'भारतीय खिलाड़ी अभी शानदार फॉर्म में हैं, टीम शानदार लय में है। भारतीय टीम में सिलेक्ट हुए सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल में उम्दा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के अपने सिलसिले को जारी रखते हुए इस बार ख़िताब की रक्षा करने में सफल रहेगी। पूरी खबर |

Share This Video


Download

  
Report form