Kazakhstan President welcomed the leaders at the 17th SCO Summit in Astana on Friday. The main purpose of this summit is to maintain peace and security. In this area, leaders of six member countries participated in the summit to discuss issues including peace and security.
कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव ने शुक्रवार को अस्ताना में 17 वीं एससीओ शिखर सम्मेलन में नेताओं का स्वागत किया। इस समिट का मख्य उद्देश्य शांति और सुरक्षा को बनाए रखना है। इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए छह सदस्य देशों के नेताओं ने शिखर सम्मेलन में भाग लिया।