In Today's Boldsky kitchen we are making Gobhi ke Pakode, गोभी के पकोड़े made from Cauliflower. Good evening snacks with tea. Watch here the step by step process of making Cauli flower Pakode, Gobhi ke Pakode in this tutorial video.
शाम को चाय के साथ अगर गरमा गरम पकौडे़ खाने को मिल जाए तो मजा ही आ जाए। पकौडे़ कई तरह से के बनाए जा सकते हैं लेकिन आज हम आपको गोभी के पकौड़े बनाना सिखाएंगे क्योंकि एक तो यह बहुत ही टेस्टी होते हैं और दूसरे यह बनाने में कम समय लेते हैं। घर पर दोस्तों को चाय पर बुलाइये और यह गरमा गरम गोभी के पकौडे़ तल कर उन्हें खिलाइये। इसमें हल्के मसाले भी डालें जाते हैं जिससे यह काफी स्वादिष्ट बनते हैं। आइये जानते हैं गोभी के पकौड़े बनाने की विधि-