Mirwaiz Umar Farooq tweeted congratulating Pakistan on their victory over India. Over this Indian Cricket Player Gautam Gambhir became angry and tweeted to him by saying, why don't you cross the border. Know what other players and Celebrities said over the victory of Pakistan.
चैंपियंस ट्राफी में फाइनल में पहुंचकर ट्राफी से एक कदम पीछे रहने के बाद जहाँ भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में ज़रा सा दुख है वहीं इस दुःख को और बढ़ाने का काम किया है अलगाववादी नेता मीरवाइज़ ने. उन्होंने ट्वीट कर पाकिस्तान को जीत की बधाई दी जिसपर भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का पारा चढ़ गया और उन्होंने मीरवाइज़ को आड़े हाथों लिया.