Indian Railways employee writes letter for a week leave to eat chicken, he says due to Savan month he wont be able to eat chicken for one month.
छत्तीसगढ़ के रायपुर में रेलवे साइडिंग में तैनात रेलवे कर्मचारी पंकज राज गौड़ ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को पत्र लिखकर छुट्टी का आवेदन किया है। दरअसल पंकज ने कोरबा स्टेशन मास्टर को पत्र लिखकर चिकन खाने के लिए एक हफ्ते की छुट्टी मांगी है, जी हाँ ये सुनने में आपको मज़ाक ज़रूर लग रहा होगा पर ये सच है| पंकज ने जो यह पत्र लिखा है वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पत्र को काफी शेयर कर रहे हैं।