Income Tax department today attached alleged benami property belonging to Lalu Prasad Yadav's daughter. Rajya Sabha MP Misa Bharati has been directed to appear in the first week of July to give an explanation.,I-T had earlier provisionally attached properties worth Rs 50 crores.
बेनामी संपत्ति मामले में फंसी राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आयकर विभाग ने मीसा की चार संपत्तियों को अटैच कर दिया है. इसके तहत अब मीसा भारती इन संपत्तियों को ना बेच सकती हैं और ना ही किराए पर दे सकती हैं. इन संपत्तियों की कुल कीमत करीब 50 करोड़ रुपए बताई जा रही है. मीसा भारती अभी राज्यसभा सांसद भी हैं.