Virat Kohli said that Ajinkya Rahane will open alongside Shikhar Dhawan in the upcoming five-match ODI series starting on Friday. Rohit, who opened for India along with Dhawan in the just-concluded Champions Trophy in the United Kingdom, has been rested for the West Indies tour.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि अजिंक्य रहाणे कल से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करेंगे। रोहित ने हाल में समाप्त हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में धवन के साथ पारी की शुरुआत की थी। इस फैसले का मतलब है कि युवा रिषभ पंत को मध्यक्रम में अपनी बारी का इंतजार करना होगा।