A goodnews for Team India has arrived. ICC ranked Team India's Captain Virat Kohli on 1st position on ICC Ranking, whereas India's Fast Bowler Jaspreet Bumrah is on second position in the list of Bowlers. Along with this team India and Pakistan stood together on 3rd position in overall performance in ICC T-20 Matches.
> ICC ने टी-20 मैच में प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग जारी की है. इस लिस्ट में हर तरफ से भारत के लिए अच्छी खबर आई है. जहाँ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाज़ी में नंबर एक रैंक हासिल किया है, जबकि जसप्रीत बुमराह को बॉलिंग में दूसरा और भारतीय टीम को तीसरा स्थान मिला है.