Virat Kohli surpasses batting maestro Sachin Tendulkar, as the Indian skipper has now scored 18 one-day international hundreds while chasing while the former batsman had scored 17 during his playing days. While Kohli reached the milestone in 102 innings, Tendulkar had taken 232 innings. Kohli (9) is also ahead of Tendulkar (8) in terms of most times remain not out in chases while scoring a century.
टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करने में माहिर है. इस मैच में भी यही हुआ भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की. खासकर विराट कोहली जिन्होंने टारगेट का पीछा करते हुए 109 मैचों में ये 18वीं सेन्चुरी बनाई. इसके साथ ही वो टारगेट का पीछा करते हुए सबसे ज़्यादा सेन्चुरी लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. तेंदुलकर ने 232 मैचो में 17 शतक लगाए हैं.