Indian skipper Mithali Raj has become first female cricketer to scrore 50 half century in ODI. Earlier she became the only female cricketer to reach the 6000 run mark.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिथली राज ने अपने नाम एक और कीर्तिमान बना लिया है, वह 50 अर्ध शतक बनने वाली पहली महिला बन गयी है. इस से पहले उन्होंने महिला क्रिकेट में 6000 रन बनाने का कीर्तिमान भी अपने नाम किया था.